सुरक्षा कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

सुरक्षा कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा,! सिंगरौली/एनसीएल दुद्धिचुआ क्षेत्र द्वारा डीजीआर सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें एनसीएल दुद्धिचुआ क्षेत्र में सेवा दे रहे सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य रूटीन जांच करते हुए क्षय रोग के बचाव व रोकथाम के उपाय सुझाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनसीएल दुद्धिचुआ क्षेत्र महाप्रबंधक विनोद सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यालय सुरक्षा महाप्रबंधक राजेश त्रिवेदी ने शिरकत किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सुरक्षा कर्मियों को डॉक्टर मनिंदर सिंह की टीम द्वारा रक्तचाप, नेत्र, श्रवण शक्ति, शारीरिक स्वास्थ्य सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच की गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वच्छता से संबंधित दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 100 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की जांच की गई। परियोजना महाप्रबंधक विनोद सिंह और मुख्यालय सुरक्षा महाप्रबंधक राजेश त्रिवेदी ने शिविर को अत्यंत सफल बताते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अभियान के लिए सुरक्षा विभाग की तैयारी की सराहना की। सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनसीएल मुख्यालय सुरक्षा अधिकारी संदीप शाह, एनसीएल दुद्धीचुआ सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुरक्षा निरीक्षक शिवेंद्र सिंह, डीजीआर सुरक्षा प्रबंधक गंगा सिंह, निरीक्षक श्रीकांत एवं ऋषिकांत सहित डॉ गरिमा श्रीवास्तव, नफीस अहमद, पूजा दुबे, रोहित दुबे, एके सिंह, अनूप कुमार शुक्ला सहित सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।