नगर मे घने कोहरे के कारण मंगलवार की रात को एक वाहन अनियंत्रित होकर तालाब मे जा गिरी बाल बाल बचे लोग
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे मंगलवार बिती रात घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा होने से टला। बाई पास रोड से ब्लाक चौराहे की तरफ जा रही वैगनार कार (UP/32-9830) सामने से आ रही ट्रक से अपने आप को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर बाईपास स्थिति सैदवा तालाब मे जा गिरी। कार मे सवार अमित कुमार नाग निवासी मोहल्ला काजीपुर व उसमे सवार कई यात्रियो की जान बाल बाल बची। नगर के स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर कार मे सवार लोगो को जैसे तैसे बाहर निकाला जिसमे से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई-बुधवार को कार के मालिक ने ट्रेक्टर की मदत से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। कस्बा चौकी प्रभारी हरीशचंद यादव ने बताया की मौसम के इस बदलाव को देखते हुए ऐसे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। लोगो को संभल कर वाहन चलाना चाहिए। अभी तक इस मामले मे कोई भी लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। स्थानीय प्रशाशन द्वारा लोगो मे अपील इस घने कोहरे मे वाहन को धीमी गति से वाहन चालको चलाना चाहिए और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।