लापता हुए युवक की गला घोटकर हत्या कर शारदा नहर मे पूर्व मे फेका था शव आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

लापता हुए युवक की गला घोटकर हत्या कर शारदा नहर मे पूर्व मे फेका था शव आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे हुआ एक हत्या कांड मे पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। देंवा थाना क्षेत्र के मलूँकपुर गांव के एक 20 वर्षीय अंकुल की हत्या कर शारदा नहर मे फेक दिया गया। घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है। जब अंकुल पूर्व मे संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गया था। परिजनों की तलाश के बाद भी जब कही से कोई भी सुराग की जानकारी नहीं प्राप्त हुई। तो गांव के ही ललित पुत्र रामनरेश का पुत्र के खिलाफ थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ललित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया की अंकुल गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को फतेहपुर थाना क्षेत्र के भैसुरिया झाल स्थिति शारदा नहर मे फेक दिया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही दुसरी तरफ/एसडीआरएफ/और पुलिस की टीम नहर मे शव की तलाश मे जुटी है। साथ ही पुलिस हत्या की वजह को जानने मे टफतीश मे जुटी है। सम्बन्धित अधिकारियो का कहना है की शव को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जाएगा।