17 जनवरी को भागीदारी पार्टी चित्रकूट में भरेगी हुंकार।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट । आज चित्रकूट के डाक बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पूर्व राज्य मंत्री डॉ महेश चंद्रा प्रजापति ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मऊ मानिकपुर विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबरा पुरवा हनुवा मोड़ के सामने 17 जनवरी 2025 , दिन शुक्रवार को विशाल वंचित,शोषित, हक अधिकार महारैली का आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर महेश चंद्रा प्रजापति जी ने बताया कि आज भी हमारे देश में उपेक्षित, शोषित और वंचितों की राजनीतिक भागीदारी नहीं है यही वजह है यह समाज बहुत पीछे जा रहा है, इस समाज के उत्थान के लिए और राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए पूरे देश में रैलियों का आयोजन कर समाज को जागृत किया जा रहा है, भागीदारी पार्टी के साथ जोड़कर एक महा आंदोलन चलाने की तैयारी चल रही है । उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में ही ले लीजिए यहां प्रजापति समाज की संख्या 22% होने के बावजूद भी राजनीतिक दलों में भागीदारी शून्य है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल वोट लेकर इस समाज का लाभ तो उठाते हैं लेकिन समाज के उत्थान की बात नहीं करते। हम लोग शोषित वंचितों के उत्थान के लिए ,देश में एक समान शिक्षा व एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं । तकनीकी शिक्षा यानी रोजगार परक शिक्षा प्राइमरी स्तर से लागू होनी चाहिए,इसके अलावा हमारी मांग है कि पूरे देश में सभी मतदाताओं को ‘मतदाता पेंशन’ लागू होनी चाहिए शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश में शराब बंद होनी चाहिए कई राज्यों में शराब बंद है लेकिन उत्तर प्रदेश में आज भी शराब के मामले में दोहरी नीति अपनाई जा रही है एक तरफ आबकारी विभाग शराब की बिक्री बढ़ाने में लगा है, वहीं दूसरी तरफ मद्यपान निषेध विभाग शराब न पीने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर महेश चंद्रा प्रजापति ने कहा कि भागीदारी पार्टी 2027 में अपनी ताकत दिखाएगी । बुंदेलखंड राज्य बना तो बुंदेलखंड में पहली सरकार जो बनेगी उसमें प्रजापति समाज का बेटा ही मुख्यमंत्री बनेगा ।महारैली में आप ट्रेलर देखेंगे इसके बाद जो भी चुनाव आएगा उसमें आपको असली पिक्चर देखने को मिलेगी । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के पाठा में गरीबी बहुत ज्यादा है ,केंद्र व राज्य सरकार यहां पर लोगों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया, आज भी हजारों लोगों के घर छप्पर के बने हैं ,लोग झुकी झोपड़ी में रह रहे हैं, तन में कपड़ा नहीं है, खाने को भोजन नहीं है, बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं, यहां का युवा वर्ग रोजगार की तलाश में पलायन कर गए हैं, उनके घरों में बूढ़े मां-बाप एक-एक रोटी के लिए मोहताज हैं। बुंदेलखंड की दुर्गति के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है? प्रजापति ने कहा कि महारैली को सफल बनाने के लिए हम गांव-गांव चौपाल लगाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, लोग हजारों की तादाद में महारैली में भाग लेकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। इस मौके पर भागीदारी पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष अच्छेलाल प्रजापति,जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति, सूबेदार जयलाल प्रजापति, जिला सलाहकार फ़ालगो प्रजापति, केपी प्रजापति ,हरिश्चंद्र प्रजापति,भागीदारी आंदोलन मंच के अध्यक्ष शंकर मणि वर्मा, जिला संगठन मंत्री जानकी शरण, बालकृष्ण आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।