प्रयागराज के नुक्कड़-नुक्कड़ पर स्वच्छता महाकुंभ का संदेश
तीर्थयात्रियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का किया जा रहा मंचन
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
नगर निगम प्रयागराज : महाकुंभ के दृष्टिगत नगर निगम प्रयागराज की ओर से तीर्थयात्रियों को जागरूक करने के लिए प्रमुख मार्गों और आश्रय स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को हनुमान मंदिर सिविल लाइन के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को प्रमुख मार्गों पर बने शौचालय की जानकारी दी इसके साथ ही जगह जगह बने रैन बसेरे के बारे में भी बताया ।मंचन के दौरान कलाकारों ने तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी प्रस्तुति में शामिल किए । नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया कि कैसे शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम प्रयागराज कार्य कर रहा है । इस दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम से निगरानी, कबाड़ के जुगाड़ से बने शिवालय पार्क, बायो सीएनजी प्लांट, मियावकी फ़ॉरेस्ट के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया ।जोन 03 के जोनल अधिकारी नवनीत शंखवार ने बताया कि पूरे 45 दिनों तक जागरूकता अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा ताकि शहर में आ रहे तीर्थ यात्रियों को जागरूक किया जा सके ।