कोहरे और शीतलहर के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित

कोहरे और शीतलहर के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा: बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 16 और 17 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, इस अवधि में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ अन्य विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला सूचना अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यह आदेश जनहित में प्रसारित किया जाए। आम नागरिकों से अपील की गई है कि ठंड से बचाव के लिए सतर्कता बरतें और बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।