क्षेत्रीय सपा सांसद ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण दिए निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। क्षेत्रीय सपा सांसद ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण दिए निर्देश हरगांव सीतापुर--- हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलारपुर का क्षेत्रीय सांसद ने औचक निरीक्षण किया।अव्यस्था मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई के दिए निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलारपुर का धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।जिसके अंतर्गत काफी कमियां नजर आयीं।जिस पर सांसद भदौरिया ने मौके पर मौजूद रहे डा.राजेश कुमार से काफी नाराजगी जाहिर की।स्टाफ से समय पर सुधार लाने के निर्देश भी दिए। मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाऐं देने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष फुरकान खां,वसीम ,बडकन्नू नेता,सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।