तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से हुई हुई मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से हुई थी युवक की मौत हरगांव थाने में हुआ मुकदमा दर्ज हरगांव सीतापुर--- हरगांव थानान्तर्गत लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर स्थित ग्राम गदनापुर के पास लगभग एक माह पूर्व सीतापुर से अपने घर लखीमपुर जाते समय एक चौपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी।जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर हरगांव थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के.अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत आज देर रात लगभग 10:45बजे सीतापुर से लखीमपुर अपनी बाइक से वापस घर जाते समय महेवागंज थाना कोतवाली सदर लखीमपुर निवासी अभिषेक मिश्र 30पुत्र भीमसेन मिश्र की बाइक में कार नं.यू पी 32सी एच 0424ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी।जिसकी सूचना तहरीर मृतक के भाई अरुणेश कुमार मिश्र पुत्र भीमसेन मिश्र ने दी।वादी की तहरीर पर उक्त वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मु.अ.सं.0540/24धारा 281,106बी एन एस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पांडेय ने बताया के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को कब्जे मे लेकर चालक की तलाश जारी है।