कमरे मे युवक का लटकता हुआ मिला शव घर वालो ने देखा उड़े उनके होश पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तफतीश मे जुटी

कमरे मे युवक का लटकता हुआ मिला शव घर वालो ने देखा उड़े उनके होश पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तफतीश मे जुटी

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/घुंघटेर बाराबंकी। घटना थाना घुंघटेर क्षेत्र के अंतर्गत ताहिरपुर टेरी गांव की है। 28 साल युवक अजय कुमार का शव उसके ही घर पंखे से लटकता मिला सोमवार की सुबह की यह इस घटना का जब पता चला जब मृतक के पिता श्रीराम स्नान करने के बाद अपने कपड़े लेने उसी कमरे मे पहुंचा जहाँ पर मृतक शव लटक रहा था। पिता को जब अपना लाल पंखे से लटकता हुआ मिला तो पिता की आवाज ना निकली थोड़ी देर के लिए तो जैसे पैरो तले जमीन खिसक गई हो। घरवालों ने तुरंत युवक को नीचे उतरा और जल्दी से नजदीकी एक निजी अस्पताल मे ले गए। जहाँ पर डाक्टरों ने अजय को मृत बताया। मौत की खबर सुनते ही घटना स्थल पर आस पड़ोस वाले पहुँचे। सूचना की जानकारी पुलिस को लगते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना घुंघटेर प्रभारी बेचू सिंह यादव द्वारा बताया गया की पुलिस मामले की छान बीन मे जुटी है। मौत की असल वजह जानने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।