सहायक अध्यापिका शैफाली से मारपीट के बैग छीनने के प्रयास मे पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी अनिरुद्ध वर्मा उर्फ पिंटू पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा

सहायक अध्यापिका शैफाली से मारपीट के बैग छीनने के प्रयास मे पीड़िता की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी अनिरुद्ध वर्मा उर्फ पिंटू पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। विद्यालय जा रही सहायक अध्यापिका से एक युवक ने मारपीट कर बैग छीनने का प्रयास किया। यह देख ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी शैफाली प्राथमिक विद्यालय देवखरिया पुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह स्कूटी से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। शारदा नहर पुल पर इसी गांव का अनरूद्ध वर्मा उर्फ पिन्टू ने रास्ते में रोककर पर्स छीनने का प्रयास किया। वहां से किसी तरह शिक्षिका भागकर गांव पहुंच गई। उसे लगा कि वह युवक चला गया है। कुछ ही देर बाद वह युवक पीछे से आकर शिक्षिका को मारने के साथ साथ बैग छीनने का प्रयास करने लगे। घबराई शिक्षिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजा गया है।