बंटवारे का विवाद टीम ने किया निस्तारित

निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव अठगोना में पिछले दस वर्षो से चल रहे जमीन के बंटवारे के विवाद मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव की मौजूदगी में राजस्व टीम ने निस्तारण करवाया। नायब तहसीलदार ने बताया गांव अठगोना निवासी सोहन पाल और छत्रपाल के बीच निजी भूमि को लेकर लंबे समय से आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त विवाद को लेकर आरआई प्रदीप सक्सेना, लेखपाल राघवेंद्र सिंह, ममता सिंह की टीम ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुना और विवाद का मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने बताया विवाद खत्म हो गया है।