घर जाने के लिए ऑटो की राह देख रहे युवक को मारपीट कर किया घायल, एनसीआर दर्ज 

घर जाने के लिए ऑटो की राह देख रहे युवक को मारपीट कर किया घायल, एनसीआर दर्ज 

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार की देर रात घर जाने के लिए ऑटो की राह देख रहे युवक के साथ दो नामजदों समेत चार लोगों नें गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे युवक के चेहरे पर चोट आ गयी. युवक ने स्थानीय थाने में दो नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।. 

ग्राम नगला इंदी, पाली खुर्द निवासी आदित्य यादव पुत्र राजेश कुमार ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार की देर रात मैं पाली बम्बा के समीप अपने गाँव जाने के लिए ऑटो की राह देख रहा था।. तभी कस्बा के मोहल्ला यादव नगर निवासी अंकित व सत्यम तथा दो अन्य नामजद लड़के आये और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे. जब मैंने गाली देने का विरोध किया तो चारों ने मुझे बेरहमी से मारापीटा जिससे मेरे चेहरे पर चोट आ गयी।. 

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।.