ट्रैन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रैन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कंधेशी पचार रेलवे फाटक के पास देर शाम लगभग पौने सात बजे एक साठ वर्षीय वृद्ध की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते स्थानीय निवासी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े जिसके बाद मृतक की शिनाख्त कर परिवारजनों को सूचना दी गई। हदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीखपुकार के साथ कोहराम मचा गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी देव सिंह पुत्र स्व: नवाब सिंह उम्र 60 वर्ष सोमवार की देर शाम बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर आ रही तेज रफ़्तार नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से पोल संख्या 1139/3 के समीप दर्दनाक मौत हो गई।  सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक इदू हसन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी मिथलेश तथा अपने दोनो पुत्र अजीत व पंकज को रोता बिलखता छोड़ गया है। उक्त हदय विदारक घटना से मृतक की पत्नी बेसुध है। साथ ही दोनो पुत्रों समेत तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।