खड़ी कार में स्कूटी सवार ने मारी टक्कर

खड़ी कार में स्कूटी सवार ने मारी टक्कर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित। 

इटावा/ भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यादव नगर ओवेरब्रिज के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार ने एक खड़ी कार में टक्कर मार दी. जिससे कार झातिग्रस्त हो गई।. स्कूटी सवार नशे की हालत में बताया गया है।. कार स्वामी ने उक्त घटना से स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराया है।. 

क्षेत्र के ग्राम कुंवरा निवासी रॉकी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे वह आवश्यक कार्य से अपने कार के साथ यादव नगर ओवेरब्रिज के पास खड़ा था। तभी नशे की हालत में आ रहे एक स्कूटी सवार ने उसकी कार में टक्कर मार दी जिससे उसकी कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।. जिसके बाद कार स्वामी ने स्कूटी का नंबर नोट कर अज्ञात स्कूटी चालक के विरुद्ध भरथना कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।.