निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित

निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी रूद्रपुर, देवरिया। क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में बृहस्पतिवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान फातिमा चिकित्सालय गोरखपुर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा करीब 240 लोगों का नेत्र जाँच हुआ, जिसमें 36 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक समाजसेवी सूरज जैकर ने दीपप्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा के तहत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते हैं। जिससे नेत्र से सम्बंधित बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए, तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इस मौके पर डॉ0 रामचंद्र सिंह, जमाल अंसारी, शेसनाथ यादव, राधे गोंड, दुल्ला अंसारी, अमित, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।