तीसरे दिन भी जारी रहा बार संघ का धरना प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर तहसील के अधिवक्ता मौजूदा एसडीएम के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा रुद्रपुर, देवरिया। तहसील बार एसोसिएशन अधिवक्ता उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के तानाशाही रवैया और प्रक्रियागत खामियों को उजागर करने के लिए तीसरे दिन शुक्रवार को भी तहसील कोर्ट के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार किया। धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक एसडीएम प्रक्रियागत कमियों को दूर नहीं करती हैं तथा तहसील से सम्बंधित फाइलों को तहसील मुख्यालय पर नहीं देखती हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस संबंध में मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान एसडीएम के कार्य शैली से तहसील के सभी अधिवक्ता क्षुब्ध हैं। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील स्थित सभी दफ्तरों में व्यवस्थागत खामियां हैं। कार्यालयों में व्याप्त अनियमिताओं और पीड़ित जनता के मामलों का समाधान करने की बजाय और उलझाया जा रहा है। विवादित पत्रावलियों का निस्तारण न कर खारिज कर देने, कायमी दाखिल न करने से जहां अधिवक्ता व फरियादी परेशान हैं, वहीं 35 दिन पूरा होने के बाद भी नाम दर्ज न करने से बैनामदार और वादकारी क्षुब्ध हैं। क्षेत्र की जनता जन्म तथा मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए महीनों तहसील का चक्कर के लिए मजबूर है। जब तक तहसील में व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया जाता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, पूर्वमंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व उपाध्यक्ष रामेश्वर मणि, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, सत्यपाल यादव, अनिल पाण्डेय, गोपीनाथ यादव, प्रवीण पाण्डेय, निलेश श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, तारकेश्वर, अभिषेक सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।