सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 141 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से सकुशल संपन्न

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 141 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज से सकुशल संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी। (गैसड़ी) बलरामपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद वलरामपुर में जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्ग-दर्शन में विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में दिनांक 23 जनवरी, 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकास खण्ड गैसड़ी के 59 जोड़ों, विकास खण्ड पचपेड़वा के 79 जोड़ों एवं नगर पंचायत पचपेड़वा के 02 जोड़ों व गैसड़ी के 01 जोड़ों कुल 141 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें बौद्ध धर्म के 12 जोड़ों, अल्पसंख्यक वर्ग के 20 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 109 जोड़े सम्मिलित हुए। विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह 'शैलू' पूर्व विधायक गैसड़ी, समस्त मा० ब्लांक प्रमुख, मा० अध्यक्ष, नगर पंचायत गैसड़ी, मा० जनप्रतिनिधियों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गैसड़ी व पचपेड़वा एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत गैसड़ी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।