गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रोवर एवं रेंजर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रोवर एवं रेंजर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन । रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर। स्थानीय राम जी सहाय पी. जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश एवं रोवर स्काउट लीडर डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव (एच. डब्ल्यू. बी,) के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की रेंजर्स ने गणतंत्र दिवस के पूर्व महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं गणतंत्र दिवस परेड के लिए ड्रिल एवं मार्च पास्ट का अभ्यास किया। इस दौरान खुशी, लक्ष्मी साहनी, शिवानी साहनी, रोशनी गौतम, काजल यादव, काजल मद्धेशिया, गुड़िया यादव, निशा मौर्य, रोशनी साहनी, राबिया खातून, पूजा गौतम, सोनी, नमिता, विनीता आदि उपस्थित रहीं।