भदोही के मतेथू में सड़क पर बह रहे गंदा पानी से ग्रामीण परेशान

भदोही के मतेथू में सड़क पर बह रहे गंदा पानी से ग्रामीण परेशान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जनपद के अभोली ब्लाक के मतेथू ब्राह्मण बस्ती में जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति के घर से निकल रहे शौचालय के पानी की वजह से 200 मीटर का दायरा कीचड़ व फिसलन से घिर चुका है। सड़क पर आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और महिलाओं-बच्चों व बुर्जुगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी है कि अगर तय समय में जलजमाव से निजात नहीं मिली तो मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले में गांव के प्रेमशंकर पाठक, अनिल तिवारी, कृष्णकांत त्रिपाठी, निशांत पाठक, शिवम पाण्डेय समेत तमाम ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।