खरगपुर में गडौरा माइनर टूटने से पचास बीघे से ज्यादा फसल नुकसान

खरगपुर में गडौरा माइनर टूटने से पचास बीघे से ज्यादा फसल नुकसान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। सुरियावां क्षेत्र के खरगपुर में गडौरा माईनर रात में नहर की बाध कमजोर होने के चलते नहर टूट गई जिससे आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की लगभग पचास बीघे की गेहूं की फसल दूसरी जलमग्न हो गई। खरगपुर सनाथपट्टी के समाजसेवी दिनेश यादव दादा ने बताया कि नहर की सफाई अभी हाल में हुई थी लेकिन कही कही नहर की बाध कमजोर था नहर विभाग व ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है रात में सूचना दी गई लेकिन नहर नही बंद हुआ यहां तक खरगपुर नट बस्ती पूरा पानी से जलमग्न हो गया लेकिन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे किसानों की कई बीघे गेहूं, सरसों आदि की फसल जलमग्न हो गई थी यहां तक कि भारतीय कला दर्शन पूर्व माध्यमिक विद्यालय का परिसर भी जल मग्न हो गया किसानों ने उक्त नहर की टूटने की शिकायत विभाग के आलाधिकारियों से की थी, बावजूद इसके भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, खुद किसानों ने नहर के टूटे भाग को मशक्कत के साथ बांधा गांव के दिनेश यादव दादा, विश्वनाथ यादव, लालजी यादव, राजनाथ यादव, राधे श्याम यादव, सुभाष यादव, वकील नट, पूजन नट, हसीन नट, महेंद्र प्रजापति, शिव कुमार श्रीवास्तव आदि किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की।