बीसा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही । गोपीगंज क्षेत्र के बीसा गांव में नव वर्ष के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के नेता नागेंद्र शुक्ला पप्पू ने फीता काटकर किया। नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है। बस केवल प्रतिभाओ को निखारने की जरूरत है, और ऐसे आयोजन प्रतिभाओ को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस मौके पर सुनील दुबे, प्रदीप दुबे, रिंकू दुबे चंचल दुबे समेत भारी संख्या में लोग और खिलाडी भी मौजूद थे।