सुप्रीम कोर्ट 69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 11फरवरी को करेगा

सुप्रीम कोर्ट 69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 11फरवरी को करेगा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। सुप्रीम कोर्ट 69000 शिक्षक भर्ती केस में फाइनल सुनवाई 11फरवरी को करेगा सीतापुर --- उत्तर प्रदेश सरकार की नाक का सवाल बनी शिक्षक भर्ती में आरक्षण घपले के केस की सुनवाई 11 फरवरी को होनी है ।पिछली बार किसी कारणवश सुनवाई टल गई थी किंतु आरक्षण घपले का जिन्न एक बार फिर से बोतल से बाहर आने जा रहा है ।गौरतलब है कि हाइकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद से ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नौकरी कर रहे हजारों बीएड डिग्री धारकों के भविष्य पर संशय बना हुआ इसी के साथ बीटीसी खुद के साथ हुए आरक्षण घपले से ठगा महसूस कर रहे हैं इस केस में शिक्षामित्रों ने भी आई ए के माध्यम से दाखिल होकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।केस की पैरवी करने वाले बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती होने के बाद बहुत हद तक उम्मीद है कि कोर्ट याची राहत देते हुए सभी का भविष्य सुरक्षित करने की तरफ अग्रसर हो इसकी संभावना इसलिए भी बढ़ गई है कि बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्र सभी पक्षकार केवल याची लाभ की ही मांग कर रहे हैं इससे सरकार को भी आसानी होगी आगामी सुनवाई में सरकार और बीएड की तरफ से भी याची लाभ का प्रस्ताव रखा जा सकता है।ऊंट जिस करवट भी बैठे लेकिन एक बार फिर से आरक्षण को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने होंगे क्योंकि नेता विपक्ष हमेशा ही संविधान की दुहाई देते हुए नज़र आते हैं।