उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में 5405 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं
निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव मैं आज सुबह 8:00 बजे से वोटिंग जारी है जिसमें ₹5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ।शासन प्रशासन की तैयारी पूरी चाक चौबंद है ।जिसमें 1515 मतदान केंद्र बनाए गए और 3394 पोलिंग बूथ बने हैं। उत्तराखंड के 11 नगर निगम मेयर और नगर पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष सभासद के लिए मतदान चल रहा है ।इसमें विकास नगर नगर पालिका में कुल मतदाता 21051 है ।जिसमें महिला मतदाता 10257 और पुरुष मतदाता 10794 हैं वही बात करें हरबर्टपुर की हरबर्टपुर नगर पालिका में कुल मतदाता 12707 हैं जिसमें महिला मतदाता 7254 और पुरुष मतदाता 6448 हैं हरबर्टपुर नगर निकाय चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि हरबर्टपुर नगर पालिका में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती यामिनी रोहिल्ला जी ,का नामांकन रद्द हो गया था । जिसमें उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की पर वहां से भी राहत नहीं मिली। जिसे उन्होंने हार नहीं मानी हाई कोर्ट की डबल बैच में अपील की वहां से उनका चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई प्रत्याशी ने पूरे दल बल के साथ प्रचार किया ।लेकिन चुनाव से 3 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी ।इसी कारण हरबर्टपुर नगर पालिका चर्चा का विषय बना हुआ है अब मैदान में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी हैं जिसमें एक पार्टी अधिकृत प्रत्याशी है और दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं । चुनाव का परिणाम 25 जनवरी जारी होगा।