भदोही में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज में स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में वृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत कॉलेज के आध्यापकों और छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तथा यातायात के नियमों के पालन के लिए शपथ लिया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ निरुपमा मिश्रा ने छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्या डॉ निरुपमा मिश्रा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है, बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट लगाये कार न चलाये। हमेशा नियमों का पालन करें। डॉ निरुपमा मिश्रा ने कहा कि बच्चे भी अपने अभिभावक को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि यातायात के नियमों का पालन न करने की वजह से ही दुर्घटनाये होती है। इस मौके पर डॉ निरुपमा मिश्रा, अनीता देवी,लक्ष्मी पटेल, रंजना सिंह, अंतिमा दीक्षित, प्रशांत मिश्रा, श्रद्धा पाठक,रूबी गुप्ता, विजय मिश्रा, रमाकांत और राजेश पाण्डेय समेत कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही।