फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुबारकपुर ने कोलकाता को 5-1 से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में

फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुबारकपुर ने कोलकाता को 5-1 से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

आज मुबारकपुर व उत्तराखंड तथा रूद्रपुर व नेपाल के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला

 रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के पाँचवें दिन का मैच काफी रोमांचकारी रहा। बृहस्पतिवार को बन्देल कोलकाता और मुबारकपुर के बीच खेले गए मैच में मुबारकपुर ने 5-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव व खुर्शीद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच को शुभारंभ किया। दोनों टीमों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। रोमांचक मैच में कोलकाता के 7 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी अरकू ने पहले हॉफ टाइम के 26वें मिनट में गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बना ली। किन्तु ठीक उसके 11 मिनट बाद ही मुबारकपुर के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ दो गोल जड़कर मैच में मजबूत पकड़ बना लिया। वहीं हॉफ टाइम के बाद भी मुबारकपुर की टीम कोलकाता पर लगातार दबाव बनाई हुई थी। और हॉफ टाइम के बाद 3 गोल और दागकर 5-1 से बढ़त बना ली। कोलकाता की टीम भी मैच में अंतिम क्षणों तक स्कोर के अंतराल को कम करने का प्रयास करती रही। लेकिन मुबारकपुर के गोल कीपर ने बहुत ही शानदार तारीके से बॉल को गोलपोस्ट में घुसने से रोक दिया। इस तरह मुबारकपुर ने कोलकाता को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। मैच के निर्णायक हीरा निषाद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे। कमेंट्री सज्जाद अली ने किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, हीरा निषाद व रमेश प्रधान ने अतिथियों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, शिव जायसवाल, प्रेम तिवारी, जयराम पासवान, ओमप्रकाश जायसवाल, आशुतोष गाँधी, ई0 करूणेश त्रिपाठी, सरस चन्द जायसवाल, विकास गौतम, सपा नेता मुरारी कन्नौजिया, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बृजेश वर्मा, नित्यानंद जायसवाल, प्रतीक सिंह मोनू सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सज्जाद अली ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से मुबारकपुर व उत्तराखंड तथा दूसरा रूद्रपुर व नेपाल के बीच खेला जाएगा।