चार दिवसीय माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव विषयक चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर दिये गये प्रमाण पत्र

चार दिवसीय माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव विषयक चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर दिये गये प्रमाण पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट ।में युवाओं के लिए 'माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख रखाव विषयक 04 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत चौथे दिवस में प्रशिक्षणार्थियों को राजकुमार उप कृषि निदेशक चित्रकूट व प्रतिभा पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र। उपकृषि निदेशक, चित्रकूट के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र हुआ। प्रतिभा पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी, चित्रकूट ने सूक्ष्म सिचाई पद्धति के अन्तर्गत ड्रिप, मिनी, पोर्टेवल स्प्रिंकलर के व्यावहारिक जानकारी दी गयी। राजकुमार उप कृषि निदेशक, चित्रकूट द्वारा कृषि फसलों में जनपद में प्रयोग की सूक्ष्म सिचाई पद्धति की जानकारी दी गयी। दीपक माथुर- टीआरआई एंबेडेड सेल मुख्य सचिव कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व राजेश यादव, आई०ए०आई०, दिल्ली, माधुरी दिक्षीत घुगरी आई०ए०आई० पुणे, आशुतोष कुमार आई०ए०आई०, दिल्ली चंचल कुमार, आई०ए०आई०, दिल्ली प्रदीप कुमार रूंगटा इरीगेशन द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों माइक्रोइरीगेशन सिस्टम रोजगार के अवसर के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गयी। माइक्रोइरीगेशन में रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में आयी 9 फर्मों के द्वारा 12 प्रशिक्षणार्थियों को चयन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन शशांक कुमार कनिष्ठ सहायक, रामरूद्ध मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार, ईसाक खान, बबलू एवं सोनू यादव आदि का योगदान रहा ।