आंगनवाड़ी केंद्रों के घटिया निर्माण पर कार्रवाई में सीडीओ ने अधिकारियों का वेतन रोका

आंगनवाड़ी केंद्रों के घटिया निर्माण पर कार्रवाई में सीडीओ ने अधिकारियों का वेतन रोका

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) लक्ष्मी एन. ने विकासखंड अकबरपुर के दो आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं पाईं। ग्राम पंचायत ज्योतिष के मजरे पालनगर और कजनार बगिया में निर्माणाधीन केंद्रों के औचक निरीक्षण में घटिया सामग्री का प्रयोग और मानकों की अनदेखी सामने आई।मनरेगा के तहत होने वाले इस निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान, सचिव और अवर अभियंता द्वारा मस्टर रोल भी जारी नहीं किया गया था। सीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम और अवर अभियंता आलोक यादव का वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान दीपक यादव को पद से हटाने और उनके वित्तीय अधिकार सीज करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।घटिया निर्माण को ध्वस्त करने और प्रयुक्त धनराशि की वसूली का आदेश दिया गया है। ग्राम प्रधान को एक माह के भीतर मानकों के अनुरूप पुनः निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था भी तत्काल करने को कहा गया है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद में एक जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो हर माह कम से कम दो आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच करेगी। निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।