पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठ भेड़ मे एक शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठ भेड़ मे एक शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत बिती रात को पोलिस और बदमाशों मे हुई मुठ-भेड़ मे एक शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार बताया गया है की ये बदमाश 17 जनवरी को राईस मिल के पास हुई लूट की घटना मे। शामिल था। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी रात्रि के दौरान जब जब गस्त के दौरान कैंथा मुंड जंगल के मोड़ पर एक संदिग्ध की आहट हुई पुलिस को देख कर जब संदिग्ध भागने लगा वही पुलिस पर हमला भी किया। पुलिस ने आत्मरक्षा की जवाबी फायरिंग की बदमाश हुआ घायल। घायल बदमाश की पहचान नन्हे उर्फ नेत्रपाल के रूप मे बताई गई। जो बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से एक तमंचा 325 बोर,2 जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस का बरामद किया गया बदमाश के पास से बरामद हुई। जाँच करने के बाद पता चला की नन्हे के खिलाफ बरेली के विभिन्न थानों मे करीब आधा दर्जन मुक़दमे अलग अलग धाराओं मे दर्ज है। 17 जनवरी की रात मे नन्हे सहित लगभग 6 नकाब पोशो बदमाशों ने बिहुरा स्थिति रवि वेयर हाउस राइस मिल मे सिक्योरिटी गार्ड व एक किसान को बंधक बनाकर की थी लूट इस मामले पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया था। ए एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया अब तक इस मामले मे दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकि बदमाशों की तलाश जारी है। ए एसपी ने आश्वाशन दिया जल्द से जल्द अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।