एसडीएम के स्थानांतरण जारी रहेगा आंदोलन : सत्यप्रकाश

एसडीएम के स्थानांतरण जारी रहेगा आंदोलन : सत्यप्रकाश

एसडीएम पर हठधर्मिता व तानाशाही रवैया अपनाने तथा धनउगाही का लगाया आरोप, राजस्व परिषद को भेजा पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रूद्रपुर, देवरिया। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। बृहस्पतिवार को तहसील में बड़ी संख्या में अधिवक्ता धरने पर बैठे गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम के हठधर्मिता व तानाशाही रवैये से यहाँ के अधिवक्ता आजिज हो गए हैं। बार एसोसिएशन के महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि एसडीएम श्रुति शर्मा द्वारा लगातार वकीलों के प्रस्ताव को नजरअंदाज करते हुए न्यायालय की सुनवाई की जा रही है। तमाम ऐसी पत्रावलियां हैं, जिसे तहसील कोर्ट से हटाकर दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में फैसला कराने का काम किया जा रहा है तथा वादकारियों से धनउगाही की जा रही है। वकीलों का कहना है कि तहसील में कार्यरत उपजिलाधिकारी का कार्य व्यवहार एवं आचरण अधिवक्ताओं के खिलाफ है। अधिवक्ता एसडीएम श्रुति शर्मा को यहाँ से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक वर्तमान एसडीएम को यहाँ से स्थानांतरित नहीं किया जाता, उनका धरना अनवरत जारी रहेगा। बार संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी से लगायत मण्डलायुक्त व राजस्व परिषद को पत्र भेजकर कार्यवाही की माँग किया है। इस दौरान संघ के महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष विश्वविजय कुमार मल्ल, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, रमेश चंद्र मणि, शशिभूषण मिश्र, राजेश्वरी मिश्रा, राजशरण सिंह, अजीत त्रिपाठी, प्रवीण पाण्डेय, हिमांशु त्रिपाठी, सौरव गुप्ता, गोपीनाथ यादव, अनुज श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, कृष्णमूर्ति त्रिपाठी, नीलेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।