राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर। स्थानीय राम जी सहाय पी जी कॉलेज रुद्रपुर,देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य वक्ता के रूप में सहायक आचार्य कॉमर्स विभाग धीरज कुमार गुप्त ने विवेकानंद जी की पंक्ति उठो जागो और लक्ष्य को प्राप्त करो को केंद्र में रखकर स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ उनके आध्यात्मिक स्वरूप से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर श्रीकांत मणि त्रिपाठी,पंकज कुमार यादव के साथ ही बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार दीक्षित तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया।