उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा द्वारा घरौनि वितरण कार्यक्रम मे कुल 5 लोगो को स्वामित्व प्रपत्र दिए गए
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र के किसानों को उनके स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण का कार्यक्रम तहसील सभागार में रखा गया। इस दौरान पांच गांवो के लोगो को स्वामित्व प्रपत्र एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किए गए। शनिवार को तहसील सभागार में घरौनी वितरण समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिसको सभी ने ध्यान पूर्वक सुना। वही एसडीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि घरौनी से आप लोगो का स्वामित्व निर्धारित होता है। इस योजना से गांव में होने वाले विवादों में काफी हद तक यह अंकुश लगेगा। ऋण की सुविधा भी बैंको से आसानी से मिल सकेगी। महिलाएं भी सशक्त हो सकती है। इससे मालिकाना हक मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में यह प्रपत्र वितरित करने का कार्य शुरू हो चुका है। इस मौके पर तहसील सभागार में 260 लोगो को घरौनी प्रपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर तहसीलदार वैशाली अहलावत,बी डी ओ संतोष सिंह,नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय आदि मौजूद रहे।