ठेकेदार द्वारा करीब आधा दर्जन किसानो की लोडिंग किए जाने के डेड़ लाख रूपया नहीं दया गया मामला फतेहपुर पुलिस के संज्ञान मे है। जाँच जारी

ठेकेदार द्वारा करीब आधा दर्जन किसानो की लोडिंग किए जाने के डेड़ लाख रूपया नहीं दया गया मामला फतेहपुर पुलिस के संज्ञान मे है। जाँच जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। रिलायन्स इं0 लि0 बायो इनर्जी कम्पेलेस देवा रोड सुमय्या नगर में क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी टैक्टर-ट्राली से पराली लादकर पहुंचाया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा करीब आधा दर्जन किसानों का लोडिंग किये जाने का डेड़ लाख रूपया नही दिया गया है। दो माह बीत जाने के बाद भी किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुरवा में पराली लोडिंग का कार्य किया जा रहा था। यहां से पराली को टैक्टर-ट्राली में लोड करके सुमय्या नगर में ठेकेदार द्वारा भेजा जा रहा था। क्षेत्रीय किसान सरोज कुमार, अनिल वर्मा,सौरभ वर्मा,अभिषेक यादव,अनिल कुमार,विक्रम यादव ने बताया कि लोडिंग कराने में लगे ठेकेदार उदय सिंह व ज्ञानेन्द्र मिश्रा द्वारा लोडिंग कराने का करीब डेड़ लाख रूपया नही दिया गया है। दो माह से किसान पैसे के लिए चक्कर काट रहे है। आरोप है कि चोरी छिपे बाहर से टैक्टर-ट्राली को लाकर डम्प पड़ी पराली को भेजे जाने का कार्य किया जा रहा था। पीड़ित किसानों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में की है। जिस पर पुलिस ने मौके पर लोड हो रही टैक्टर-ट्रालियों का कार्य रूकवा दिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। ठेकेदार को बुलाकर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।