केडी पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान और तकनीकी को लेकर हुआ आयोजन

केडी पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान और तकनीकी को लेकर हुआ आयोजन

केडी पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान एवं तकनीकी मेले का आयोजन आज दिनांक 16-01-2025 दिन गुरुवार को भारत सरकार के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जीएलए यूनिवर्सिटी,मथुरा से आए श्रीमान श्री हेमंत गौतम सीनियर लेक्चरर एवं डॉ रवि समाधिया सीनियर लेक्चरर जी एवं सौरभ रावत आउट रिच मैनेजर जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा ने केडी पब्लिक स्कूल, राया में आयोजित विज्ञान एवं तकनीकी मेले का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रौद्योगिकी पर विभिन्न प्रकार के बनाए गए मॉडल एवं प्रोजेक्ट फाइल के निरीक्षण के उपरांत कक्षा 11 की छात्राएं परी, कुमकुम,मानवी,सोनिया, निधि, रागिनी, अनुष्का,हेमलता,कृष्णा एवं निकुंज द्वारा एनर्जी एफिशिएंट फॉर स्मार्ट सिटी बनाया गया था, जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा कक्षा 9 की छात्राएं दीपिका, सुहानी, जानवी, लकी,मंजली, श्वेता, महक,अश्वनी,कृष्णा द्वारा एचएमपी वायरस मॉडल बनाया गया था, जिसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा कक्षा 9 की छात्राएं वानी, मुस्कान,जानवी, निधि,दीक्षा,शालू ,सलोनी, चारु, गरिमा द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर मॉडल तैयार किया गया था, उन्हें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री होशियार सिंह जी एवं GLA यूनिवर्सिटी से आए हुए श्रीमान सौरभ रावत, हेमंत गौतम एवं रवि समाधिया द्वारा विजेता छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया तथा प्रधानाचार्य होशियार सिंह जी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के माध्यम से स्वयं अभ्यास एवं अनुभव करके सीखने का शुभ अवसर मिलता है।इस अवसर पर श्री सत्यप्रकाश सारस्वत, संदीप उपाध्याय, शशि सिंह , सनोज यादव,जगवीर सिंह, पुष्पराज भारद्वाज,मनोज कुमार, सुशील सहारिया,प्रदीप कुमार, हर्षिता उपाध्याय,जितेंद्र पीटीआई,सत्यवीर सिंह, विनोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।