नावालिक लडकी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला 02 नफर आरोपि गिरफ्तार
खुटार पुलिस ने भेजा जेल
निष्पक्ष जन आलोकन। सोनू वर्मा।
सिंगरौली। नावालिक लडकी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल! घटना की सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता अपने मां के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि सूरज कुमार निशाद पिता राजू प्रसाद केवट निवासी हर्दी थाना वैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) का एवं वर्तमान पता चारबाग लखनऊ (उ.प्र.) का रहने वाला है, जिसका पैतृक घर मेरे घर के बगल मे है जो कभी-कभी अपने घर घूमने आया करता है! जिस कारण दो वर्ष पूर्व मेरी जान पहचान सूरज कुमार निशाद से हो गयी थी जो पिछले वर्ष मई माह मे मुझे ग्राम हर्दी स्थित अपने घर रात्रि ले जाकर शादी करने का झांसा देकर गलत काम (बलात्कार) किया था। 28.07.2023 को सूरज कुमार निशाद बहला फुसला कर अपने साथ अपने घर लखनऊ लेकर गया था और वहाँ पर मेरी मांग में सिन्दूर भरकर कई बार मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया था उसके 09 महीने बाद सूरज कुमार निशाद मुझे भोपाल लेकर गया और वहाँ एक किराए का कमरा लेकर मुझे अपने साथ रखा और वहाँ भी मेरे साथ कई बार गलत काम (बलात्कार) किया था । 25.11.2024 को सूरज कुमार निशाद मुझे मेरी माँ के मिलाने के बहाने से मेरे घर लेकर आया और मुझे मेरी माँ के पास छोड़कर वापस अपने घर लखनऊ चला गया।
मेरे द्वारा फोन करने पर सूरज मुझे अपने साथ रखने के लिए मना कर दिया और बोला कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है मैं तुम्हें नहीं रख सकता हूँ , दौरान विवेचना कथन पीडिता, कथन गवाहान, तैयार नक्शा मौका, प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट आदि पर से आरोपीगण सूरज केवट पिता प्रदीप उर्फ राजू राजू केवट उम्र 18 वर्ष, सोनीदेवी पति प्रदीप उर्फ राजू केवट उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी ग्राम हर्दी थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाया गया। प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी रफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर एवं सायबर सेल की मदद से आरोपीगण उपरोक्त को टावर लोकेशन के आधार पर लखनऊ (उ०प्र) से गिरफ्तार कर दिनांक 29/12/2024 को जे०आर० पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना जारी है।