जंगल से लकड़ी लेकर आ रही महिला के ऊपर अनियंत्रित ट्रेलर वाहन पलटा
महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु
निष्पक्ष जन आलोकन। सोनू वर्मा।
सिंगरौली। जंगल से लकड़ी बिनकर सड़क के किनारे चल रही महिला के ऊपर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर वाहन पलटा, जिसमें घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई जो गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि महिला का नाम बसंती सिंह है टेलर चालक की स्थित है गंभीर चालक को बैढ़न जिला अस्पताल उपचार के लिए किया गया रवाना, लोगों के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहा था टेलर जो अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर पलट गया जिसमें महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गई पुलिस वाहन,कोतवाली थाना के गोभा चौकी बरहपान गांव के फॉरेस्ट बैरियर के पास की है।