मासूम पीड़िता के परिवार ने होमगार्ड के बेटे पर लगाया बदनीयत का आरोप सीओ ने पुनः जाँच के दिए आदेश

मासूम पीड़िता के परिवार ने होमगार्ड के बेटे पर लगाया बदनीयत का आरोप सीओ ने पुनः जाँच के दिए आदेश

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। यह घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड के बेटे पर 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 12 जनवरी की शाम करीब 6 और सात के बीच की बताई जा रही है। पीड़िता की माँ ने गुरूवार को बताया की उनकी बेटी गांव के दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी। जब मासूम ज्यादा देर तक अपने हहर नहीं लौटी तो घरवाले उसे तलाश करने के लिए घर से निकले घंटो तलाश करने के बाद मासूम गांव के तकरीबन कुछ दूरी पर सरसो के खेत मे मासूम मिली भाई मौजूद एक युवक घरवालों को देखते ही वहा से फरार हो गया। घर वालों ने टार्च की रौशनी से युवक की पहचान हुई की वह गांव का ही एक युवक है। मासूम पीड़िता के घरवालों ने आरोप लगाया है की आशीष बच्ची को भहला-फुसलाकर गंदी नियत के साथ मासूम को खेत ले गया था। पीड़ित परिवार ने थाने मे तहरीर देकर शिकायत की है। वही दूसरी तरफ आरोपी के पिता खुद पुलिस मे होने के करण कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। वही दूसरी तरफ फतेहपुर सीओ जगतराम कन्नौजिया का कहना है की जाँच मे यह मामला रास्ते से संबन्धित विवाद मामला लगता है। और पीड़ित की माँ द्वारा लगाया गया बदनीयत आरोप एक दम निराधार है। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी को पुनः जाँच करने के आदेश दिए है। वही दूसरी तरफ मासूम पीड़िता की माँ ने न्याय की गुहार लगाई है।