मड़ावरा में निकाली गई भव्य हिन्दू भगवा संदेश यात्रा, बजरंग सेना के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

मड़ावरा में निकाली गई भव्य हिन्दू भगवा संदेश यात्रा, बजरंग सेना के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार ललितपुर मड़ावरा। ललितपुर के मड़ावरा नगर में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बजरंग सेना द्वारा भव्य हिन्दू भगवा संदेश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु शामिल हुए। मौजूद रहे अतिथियों ने युवाओं को धर्म के प्रति आस्थावान तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संदेश दिया। बुधवार को बजरंग सेना के युवा कार्यकर्ता नगर के पठकानजी मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। जहां से डीजे ढोल, नगाड़ों के साथ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली। यात्रा के दौरान भगवान श्री राम के चित्र को बग्गी में विराजमान किया गया था। युवा कार्यकर्ता धर्म ध्वज लहराते हुए नजर आए, साथ ही जमकर जय श्री राम के नारे लगाए गए। जिससे नगर का पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। रास्तेभर श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई। नगर भ्रमण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप स्थित एक मैरिज गार्डन पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ... बॉक्स- अतिथियों का हुआ स्वागत- शोभा यात्रा के पश्चात सनातनी सभा का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आए सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने हिन्दू धर्म और सनातन एकता को लेकर चर्चा की। इस दौरान बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष दीपक पस्तोर ने अपने संबोधन में कहा कि, बजरंग सेना जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने जा रही है। साथ ही कहा कि सभी सनातनी भाई प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। प्रमुख रूप से यह रहे मौजूद- इस दौरान बजरंग सेना के प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर, जिला संयोजक खुशाल समैया, जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी, जिला संगठन मंत्री संजू सेन, जिला महासचिव जयराम सेन, अजय दुबे, रूपेश सेन, रजत नामदेव, मोहित राजपूत, कैलाश कुशवाहा, शिवशंकर मिश्रा समेत मड़ावरा नगर के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द मिश्रा व आभार व्यक्त शक्ति राजा और आर्यन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।