सड़क-सुरक्षा: यातायात नियमोें को लेकर निकाली जागरूकता रैली
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के तहत नगर के मुख्य बाजार में जागरुकता रैली निकाली। जिसका शुभांरभ निदेशिका साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने हरी झण्डी देकर किया। रैली में लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। वाहन धीरे चलाएं, अपना और अपनों का जीवन बचाएं धीरे चलें, सुरक्षित चलें, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली आदि स्लोगनों के साथ हाथों में पोस्टर लिए बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। निदेशिका ने कहा कि वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाईसेन्स का होना, मोबाइल पर बात न करना तथा सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए। प्रधानाचार्या ने कहा कि गलत दिशा में तथा यातायात नियमों को अनदेखा कर वाहन नहीं चलाना चाहिए, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।