पति ने पत्नी का होट काटा आए 16 टांके

पति ने पत्नी का होट काटा आए 16 टांके

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा

 मथुरा।पति ने दांत से पत्नी का होठ काटा लगे 16 टाके: मथुरा में बोल नहीं पा रही थी, पुलिस को लिखकर बताइए आप बीती मथुरा में पति ने पत्नी का होठ काट लिया। चीख सुनकर बचाने आई बहन को भी जमकर पीटा। होंठ से खून निकलने पर वह जमीन पर गिरकर बेहोश होने लगी। इस दौरान पति घबराकर भाग निकला। पत्नी बोल भी नहीं पा रही थी। पुलिस को लिखकर पूरी आप बीती बताई। पुलिस ने तहरीर पर पति सहित तीन पर f i r कर ली है अरेस्टिंग के लिए दबिश दी जा रही है यह घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र के भूचन गांव की है। वही , थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपति में विवाद हो गया था। मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। घरेलू बात को लेकर हुआ विवाद विष्णु का पत्नी गुंजन से विवाद हो गया। वह इतने गुस्से में आ गया की पत्नी का मुंह अपने मुंह से दबोच लिया। और नीचे का होट काट डाला। बचाने आई छोटी बहन को पीट-पीटकर मारा और पति हेमंत भी आ गया। विरोध करने पर दोनों को पड़कर पिता। बाहर किसी ने कुछ कहा तो जान से मारने की दी धमकी। अगर घर के किसी व्यक्ति ने बाहर कुछ कहा तो वह कल का सूरज नहीं देख पाएगा इस घटना से वह डर गई और मेडिकल कराने के लिए भी 19 जनवरी को गई। शिकायत लिखाने कि गुंजन थाने पहुंची। तेहरीर में लिखा-18 जनवरी को वह घर पर थी। इसी दौरान उसका पति आया और घरेलू बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। इसका जब उसने विरोध किया, तो पति ने मुंह से उसके नीचे वाले होंठ को काट लिया जिससे होठ अलग हो गया। और खून निकलने लगा। वह चिल्लाने लगी और नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। चिक पुकार सुनकर उसकी छोटी बहन वह जीजा बचाने आए, उनको भी पिटाई की। इसके बाद वह भाग निकला। मुझे बहुत डर लग रहा है कि वह फिर आकर मेरी हत्या न कर दे।