भदोही में अभिभावकों ने अध्यापकों पर लगाया गंभीर आरोप
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। डीघ ब्लॉक के नवधन गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर विद्यालय के अध्यापकों पर बच्चों से काम कराने और साफ सफाई कराने का आरोप लगाया। इसको लेकर अभिभावकों ने काफ़ी बवाल भी काटा। मामले की जानकारी के बारे में भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हैं जांच के लिए डीघ खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जानकारी के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र नवधन में स्थित प्राथमिक विद्यालय में वृहस्पतिवार को भारी संख्या में अभिभावकों ने पहुंच कर विद्यालय के अध्यपिकाओं पर बच्चों से साफ सफाई और काम कराने का आरोप लगाते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी होने पर ऊंज थाना से पुलिस और एआरपी दीपेंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बच्चों ने भी अध्यापकों पर साफ सफाई कराने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर पुरे क्षेत्र में काफ़ी चर्चा होती रही।