ढंडूमर में ट्रांसफार्मर फुंका, गांव में तीन दिन से बिजली संकट
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव ढंडूमर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद ही बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बताते है कि गांव में साहब सिंह के घर के निकट लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिन पहले अचानक से फुंक गया। जिससे आधे गांव की बिजली गुल हो गई है। गांव के अबरार, कासिम, राम नरेश, ऋषिपाल, रामबाबू, संजीव पाल, मोरसिंह, इसरार, सतीश माथुर, हेमराज पाल, गिरिजेश कुमार आदि ने बताया कि गांव में बिजली न होने की वजह से जैसे-तैसे दिन तो कट जाता है, लेकिन रात के समय काफी परेशानी हो रही है। बिजली न आने के कारण तीन दिन से लोग कई समस्याएं से जूझ रहे है। उन्होनें डीएम से गांव का फुंका ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की है।