भदोही पुलिस ने गणतंत्र दिवस का किया रिहर्सल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। आगामी 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाईन ज्ञानपुर परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड के दौरान भव्यता व एकरूपता के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा विगत एक माह पूर्व से ही लगातार अभ्यास व कार्यक्रम की तैयारी किया जा रहा है। भदोही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को जनपदीय पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले पुलिस परेड की भव्यता एकरूपता के लिए फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के दौरान जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।