प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय का बाराबंकी पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पद पर मनोनीत होने के उपरांत प्रथम जनपद आगमन पर पर जिला पंचायत बाराबंकी स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय पर जनपद भर के शिक्षकों एवं संगठन पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम जनपद बाराबंकी की सीमा मोहम्मद पुर चौकी आगमन पर पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के साथ प्रदेश संयुक्त मंत्री आलोक मिश्र, प्रांतीय ऑडिटर नरेश कौशिक, प्रदेश मंत्री विजय प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सदैव की भांति शिक्षक हित में प्रयासरत था एवं सदैव रहूंगा, शिक्षकों का यह अपार स्नेह पाकर अभिभूत हूं एवं सदैव आभारी रहूंगा। स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष डॉ० राकेश सिंह, जिला मंत्री उमानाथ मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० देवेंद्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर बाजपेई, प्रमोद सिंह, किरण विश्वकर्मा, अरविंद प्रताप सिंह, विवेक गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, शिव सागर सिंह, शिव कृष्ण सिंह, आदर्श पांडेय, आशुतोष मिश्र, सरयू शरण त्रिवेदी, हनुमंत अवस्थी, ललित वर्मा, रवि भदौरिया, सुरेंद्र नाथ मिश्र, सुनील त्रिपाठी, विश्वजीत सिंह, अनवार अहमद, दिलीप तिवारी, कुसुमलता, अपर्णा श्रीवास्तव, निधि राज, संगीता तिवारी, मंजू, ज्योति चतुर्वेदी , संजय पांडेय, मनोज सिंह सहित अनेक पदाधिकारी शिक्षक उपस्थित रहे।