भांग खिलाकर पुरुष मित्र के साथ मिलकर की पति की हत्या

भांग खिलाकर पुरुष मित्र के साथ मिलकर की पति की हत्या

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुलशर्मा

मथुर।पुरुष मित्र के साथ मिलकर पति को मार डाला: पत्नी बोली बच्चे रहते थे पापा अच्छे नहीं है, खिलाऐ भांग के मंगोड़े फिर गला दबा दिया। मथुरा में महिला के पुरुष मित्र के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। गला दबाकर हत्या की फिर उसे करंट लगा दिया। हत्या करने से पहले महिला ने उसे भांग के पकोड़े और पराठे खिलाएं। महिला बताया बच्चे रहते थे पापा अच्छे नहीं हैं मारते पीटते हैं, पत्नी के मन में आया कि क्यों ना मार दे। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया। वही फरार प्रेमी की तलाश में दबीश दे रही है पुलिस। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रेमी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है मामला थाना कोसी कला क्षेत्र का है। थाना कोसीकला क्षेत्र के बाठैना गेट इलाके की बैंक कॉलोनी निवासी गंगाराम के बेटे मनोज खेत किसानी का काम करते थे। उनकी शादी राजस्थान निवासी आरती से करीब 10 साल पहले हुई थी। शादी से उनके दो बेटे और एक बेटी है। 19 जनवरी को मनोज का सब घर के कमरे में पड़ा मिला। परिजनों को आरती ने बताया-की मनोज की मौत हो गई है। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो मनोज के एक हाथ में बिजली का तार था। पूछने पर आरती ने परिजनों को बताया कि वह रात में कुछ काम कर रहे थे, तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई ‌। इसके बाद परिजनों ने मनोज के सब का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत के बाद से पिता गंगाराम का रो-रो कर बुरा हाल है। गंगाराम ने बताई की बेटे की मौत के बाद घर में सगे संबंधी और रिश्तेदार दुख जताने के लिए उनके घर आ रहे थे। लेकिन मनोज की पत्नी पति की मौत पर शोक जताने के बजे फोन पर किसी से बात कर रही थी। घर की महिलाओं को शक हुआ तो उसे पर नजर रखनी शुरू कर दी। देखा कि वह अधिकतर समय फोन पर किसी से घंटा बात करती रहती है। उसके चेहरे पर दुख के भाव नहीं थे। इस पर परिजन ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। पता चला कि वह किसी लड़के से घंटा बात करती है। इसके बाद उसका मोबाइल लेकर व्हाट्सएप चेक किया गया, इसमें उसके प्रेमी की चेट मिली। इसके बाद परिजनों ने उसकी कड़ाई से पूछता की तो उसे जुर्म कबूल लिया। गुरुवार को परिजन उसे थाने लेकरपहुंचे, जहां आरोपी आरती और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर थी। साथी आरती को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आप ए आरती में बताएं कि मनोज उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। उसे खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। कई बार परिवार वालों को बताया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मेरे बच्चे रहते थे कि पापा अच्छे नहीं है, वह वाले पापा अच्छे हैं ‌। इसके बाद उसके मन में आया कि इसको क्यों ना मार दिया जाए। इसके बाद मनोज को मारने की योजना बनाई। इसमें उसने अपने प्रेमी को भी शामिल किया। बताया कि उसे 18 जनवरी को घर में भांग के पकोड़े और पराठे बनाई। जब वह नशे में हो गया तो उसने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी ने उसे पति मनोज का गला दबा दिया। वह पर पड़े रही जब गला दबाया जा रहा था। हत्या को हादसा दिखाने के लिए बाद में उसे बिजली का तार हाथ में दे दिया। ताकि लोगों को वालों की मौत करंट लगने से हुई है। वारदात के बाद उसका प्रेमी घर से भाग गया। पुलिस कर रही है मामले की जांच मनोज के परिजन द्वारा उसकी पत्नी को हत्या के आरोप में पुलिस उनके सुपोर्ट कर दिया है। इस मामले में मनोज के पिता ने थाना कोसीकला में आरोपी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और विधिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी