भदोही में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

भदोही में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य,मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी और डीघ ब्लॉक के त्रिस्तरीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने विकास भवन में द्वीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियां को समाहित करते हुए जनपदीय विकास उपलब्धि पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस केंद्रित महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कठपुतली नृत्य द्वारा सभी को प्रेरित किया गया। टीवी मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई गई। जिला सूचना अधिकारी ने अतिथियों को उत्तर प्रदेश: कहानी बदलाव की" व उत्तर प्रदेश पर आधारित विभिन्न पुस्तकों को सप्रेम भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक संरचना में हुए परिवर्तन और विकास यात्रा की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देने वाले लोक गायकों को और विद्यालयों के छात्र छात्राओं व शिक्षकों को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 100 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, प्रमाण पत्र, आवास चाभी, घरौनी प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। जिला उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियांन योजना,पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में विभिन्न लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, सिलाई मशीन, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत टूलकिट वितरण, उपायुक्त स्वत रोजगार के अंतर्गत 10 महिला समूह सखियों, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, श्रम विभाग व उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को वितरण,पीएम आवास ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को आवास चाबी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, स्वीकृति प्रमाण पत्र,10 लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण, उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि सम्मान निधि योजना एवं कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच लाभार्थियों को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।