राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी के प्रांगण से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।यह रैली जनपद के विभिन्न मार्गो जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी से एलआईसी चौराहा धनुष चौराहा से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में समाप्त की गई। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी आर रतमेले, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमके जतारया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, सीडीपीओ बी एल गुप्ता, डीडीएम संतोष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक रूपनारायण,डीईओ राजेन्द्र कुमार चौरसिया,आशा, आंगनबाड़ी एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया जन जागरूकता रैली का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रतमेले द्वारा किया गया।