भारतीय किसान अवस्थी संगठन ने मासिक बैठक कर किसानों की लम्बित समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान अवस्थी संगठन की मासिक बैठक विकास खंण्ड मुख्यालय दरियाबाद में जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अध्यक्षता एंव राम केदार रावत के संयोजन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि किसानों की लम्बित समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे हैं। अधिकांश सामुदायिक शौचालय बंद पडे हैं।जिन गरीबों ने आन लाइन शौचालय बनवाने का पत्र दिया उन्हें दर किनार कर दिया गया। शौचालय बनवाने हेतु पैसा नहीं दिया गया। श्री तिवारी ने राजस्व, विकास, पुलिस प्रशासन सभी पर आरोप लगाया कि पूर्व के ज्ञापन मांग पत्रों में किसानों की दर्ज शिकायतों का निस्तारण कराया जाय। नहीं तो बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।इस मौके पर राम केदार रावत ने भी किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से मांग किया है कि किसानों की लम्बित समस्याओं का निराकरण कराया जाय। मासिक बैठक में पंहुचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन मांग पत्र लेकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला महासचिव वीर विक्रम सिंह, मायाराम, फुलझारा रावत धर्मराज रावत, धर्मदास वर्मा , माधुरी रावत सुशीला गोस्वामी,छमाना रावत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।