सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने नेपाल को तथा रूद्रपुर ने मुबारकपुर को हराया
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
आज होगा रूद्रपुर उत्तर प्रदेश और रूद्रपुर उत्तराखंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी भिड़ंत
रूद्रपुर, देवरिया। दुग्धेश्वरनाथ इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में, आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने नेपाल को 5-3 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में रूद्रपुर ने मुबारकपुर को 2-0 से हरा दिया। अब शनिवार को दोपहर 2 बजे से दोनों टीमों में खिताबी भिड़न्त होगा।
शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ई0 करूणेश त्रिपाठी ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। पहला सेमीफाइनल रूद्रपुर उत्तराखंड व भैरहवाँ नेपाल के मध्य खेला गया। खेल शुरू होने के 22वें मिनट पर नेपाल के 11 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी अर्जुन ने पहला गोल दागा। वहीं हाफ टाइम के बाद का मैच शुरू होते ही उत्तराखंड के 9 नम्बर के खिलाड़ी सत्यम साहनी ने एक गोल दागकर 1-1 की बराबरी कर दिया, जो खेल की समाप्ति तक बरकरार रहा। इसके बाद 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई गोल नहीं कर सका। उसके बाद पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया, जहां उत्तराखंड ने नेपाल को 5-3 के अंतराल से हराकर फाइनल में पहुंच गया।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल रूद्रपुर व मुबारकपुर के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जमीतुरराईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राईन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। दोनों टीमों में कांटे का टक्कर हुआ। रूद्रपुर के 8 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी सागर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ टाइम के 32वें मिनट में पहला गोल दागकर 1-0 से बढ़त ले ली। वहीं दूसरे हॉफ टाइम के अंतिम क्षणों में पुनः रूद्रपुर के सागर (8 नम्बर) ने 1 गोल और ठोंककर 2-0 से मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक सिवान के मकसूद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे। जबकि मैंच की कमेंट्री सज्जाद अली, तारकेश्वर विश्वकर्मा व पत्रकार विनय गुप्ता द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, उपाध्यक्ष रमेश प्रधान व व्यवस्थापक हीरा निषाद ने उपस्थित अतिथियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा, प्रत्युष विहार के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, शिव जायसवाल, प्रेम तिवारी, जयराम पासवान, ओमप्रकाश जायसवाल, आशुतोष गाँधी, पत्रकार सरसचन्द जायसवाल, बृजेश वर्मा, विकास गौतम, सपा नेता मुरारी कन्नौजिया, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नित्यानंद जायसवाल, संगीताचार्य नित्यानंद, प्रतीक सिंह मोनू सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सज्जाद अली ने बताया कि शनिवार को फाइनल गेम के पूर्व महराजगंज व रूद्रपुर के बुजुर्ग खिलाड़ियों के मध्य एक मैच कराया जाएगा, जिसमें वे सभी पुरातन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है।