बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल छूट के अंतिम बचे दिनों में छूट का लाभ लेने की एसडीओ ने की अपील

बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल छूट के अंतिम बचे दिनों में छूट का लाभ लेने की एसडीओ ने की अपील

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल छूट के अंतिम बचे दिनों में छूट का लाभ लेने की एसडीओ ने की अपील हरगांव सीतापुर--- उ.प्र सरकार के व्दारा चलाई जा रही त्रिचरणीय बिजली बिलों की छूट के अंतिम चरण के एक सप्ताह शेष रहने पर बिजली उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग हरगांव के एसडीओ ने छूट का लाभ लेने की अपील की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र हरगांव के बकायेदारों के लाभ के लिए उ.प्र.सरकार के व्दारा चलाई जा रही त्रिचरणीय छूट के लाभ के तीसरे चरण में सिर्फ एक सप्ताह ही शेष रहने पर 33/11केवी उपकेंद्र हरगांव के एसडीओ विनीत कुमार वर्मा ने हरगांव के उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में छूट का लाभ लेने की अपील की है।इस अवसर पर विद्युत विभाग हरगांव के अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।उक्त दोनो अधिकारी बांह में काली पट्टी बांधकर कर सरकार की बिजली विभाग के निजीकरण की नीति का विरोध करते हुए अपने संविदा कर्मचारियों के साथ ही जनमानस के हित के लिए सरकारी कार्य भी निष्पादित कर रहे थे।