गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ की गई जवान की अंतिम विदाई

सड़क दुर्घटना में घर के पांच लोगों की हुई थी मौत

गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ की गई जवान की अंतिम विदाई
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ की गई जवान की अंतिम विदाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।बहराइच जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान, उनके माता-पिता और बेटी समेत पांच लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार पुत्र गुलाम हजरत राजस्थान के उदयपुर में सेना में जवान थे। मंगलवार सुबह वह अपने पिता गुलाम हजरत (60), मां फातिमा बेगम (56), पत्नी रुकैया बेगम (22) और बेटी हानिया (18) के साथ लखनऊ इलाज के लिए जा रहे थे।कार चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब चला रहा था। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़ गांव के निकट डंपर की टक्कर से कार सवार सेना के जवान, माता-पिता, बेटी और चालक की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।बुधवार को सेना के जवान को फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान एसडीएम अंजनी यादव, सीओ प्रदुम्न सिंह, थानाध्यक्ष मदन लाल समेत सेना के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।